रांची : साइबरपीस ने सोमवार को घोषणा की कि पूर्व आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजी एनडीआरएफ एवं एनसीबी, एस. एन. प्रधान, संगठन के ग्लोबल सीईओ एवं चीफ़ मेंटर नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति 1 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगी।
नई भूमिका में श्री प्रधान साइबरपीस की वैश्विक रणनीति, साझेदारी और प्रभावकारी कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही वे सरकार, उद्योग, शिक्षा और नागरिक समाज में अगली पीढ़ी के साइबर नेताओं को मार्गदर्शन देंगे।
श्री प्रधान एक अनुभवी पुलिस अधिकारी रहे हैं और संकट प्रबंधन, प्रौद्योगिकी-सक्षम पुलिसिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अभियानों, आपदा प्रतिक्रिया, पुलिस प्रशिक्षण और संस्थान निर्माण में दशकों का अनुभव रखते हैं। उन्होंने महानिदेशक और संयुक्त सचिव जैसे उच्च पदों पर कार्य किया है।
इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा, ‘ साइबर हानि सीमाओं को नहीं मानती। मैं साइबरपीस से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ ताकि एक ऐसे मिशन को गति दी जा सके जो राष्ट्रों, नियामकों, प्लेटफ़ॉर्मों और समुदायों को विश्वास और सुरक्षा के इर्द-गिर्द एकजुट करता है। हमारा ध्यान ठोस ढाँचों, मापनीय परिणामों और समावेशी क्षमता निर्माण पर होगा—ताकि हर डिजिटल नागरिक अधिक सुरक्षित हो और हर संस्था अधिक लचीली बने।’
साइबरपीस के संस्थापक विनीत कुमार ने बताया कि श्री प्रधान के नेतृत्व में साइबर मानदंडों को बढ़ावा, साइबरपीस इंडेक्स का विस्तार और वैश्विक साझेदारियों को गहराई मिलेगी।
श्री प्रधान की प्राथमिकताओं में वैश्विक रणनीति, नेतृत्व मार्गदर्शन, साइबरपीस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और यूनिवर्सिटी पहल, साइबर नीति एवं सुरक्षा शोध और डिजिटल साक्षरता अभियानों का विस्तार शामिल है।