ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):- जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने झारखंड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार से नोएडा स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण भेंट में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति, विकास योजनाओं और सामाजिक उत्थान को लेकर गहन चर्चा हुई।

राजनीतिक मार्गदर्शन और प्रेरणा मिली

मुलाकात के दौरान प्रभात कुमार ने रवि प्रकाश को जन सेवा और सामाजिक कार्यों में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर जनता की भलाई के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

बाबा बंशीधर की तस्वीर भेंट, क्षेत्र आने का दिया निमंत्रण

इस अवसर पर रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने श्रद्धेय बाबा बंशीधर जी की तस्वीर माननीय राज्यपाल को भेंट की और श्री बंशीधर नगर आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। प्रभात कुमार जी ने उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और भवनाथपुर क्षेत्र के विकास के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।