ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– जिले के धुरकी प्रखंड में सुखल दरी जल प्रपात को राज्यस्तरीय महत्व का पर्यटक स्थल प्रक्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है पर्यटन मंत्री हफीज उल हसन द्वारा उपायुक्त से उक्त स्थल के विकास के लिये कार्य शुरू कराने तथा राज्यस्तर का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के लिये कहा है उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी ने चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता में कही।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थल विकास के लिये 12 प्रस्ताव सरकार के पर्यटन मंत्री को दिया गया है,जिसमें परास पानी पानी टंकी से सुखल दरी गेस्ट हाउस तक दो लेन का पक्की सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो करोड़ उनचास लाख से ऊपर की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है इस कार्य की स्वीकृति के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

उन्होंने कहा कि सीढ़ी के बगल में नदी तक जानेवाली रास्ता की स्वीकृति मिलने वाली है।इन दोनों कार्यो के लिये कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास धर्मेन्द्र कुमार को धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा है कि पूर्व से बना गेस्ट हाउस का एक वर्ष पूर्व जीर्णोद्धार हुआ है,लेकिन रख रखाव की व्यवस्था नही होने के कारण कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे पुनः जीर्णोद्धार कराने तथा रख रखाव के लिये दो लोगो को नियुक्त करने,परास पानी गांव बैगा टोला मोड़ से गेस्ट हाउस तक गाड़ी पार्किंग के लिए 10 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराकर मैदान निर्माण कराने, जिसमे कम से कम 5 हजार गाड़ी खड़ी हो सके।

उक्त स्थल पर राज्य सरकार की कुछ गैरमजरूआ भूमि शेष भूमि वन विभाग से प्राप्त करना होगा सुखल दरी कनहर झरना स्थल से मन्दिर तक जाने के लिये पूर्व से बना सीढ़ी का चौड़ीकरण कराने,कम से कम 10 यूनिट महिला पुरुष शौचालय का निर्माण कराने,पेयजल की व्यवस्था पाइप लाइन द्वारा कराने,पर्यटकों को बैठने के लिए कम से कम 50 जगह कुर्सी व शेड का निर्माण कराने,राजगीर की तरह सुखल दरी गेस्ट हाउस से कनहर नदी उस पार छत्तीसगढ़ के ग्राम धवली पहाड़ को झूला बनाकर जोड़ने की मांग किया है।

उन्होंने जिले के उपायुक्त से उक्त सभी बिंदुओं पर विकास करने का अनुरोध किया है तथा जिला स्तर से ऊपर की सभी योजनाओं को सरकार को भेजने का आग्रह किया है उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है उन्होंने उपविकास आयुक्त,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण तथा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग से भी स्थल निरीक्षण करने का अनुरोध किया है.प्रेसवार्ता में मथुरा पासवान,अश्विनी कुमार,सलीम अंसारी,सोबराती खान सहित अन्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *