श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से रांची में मिलकर गढ़वा जिले के सगमा प्रखंड के बीडीओ सत्यम कुमार द्वारा एडमिन फंड की राशि का फर्जी तरीके से निकासी करने की लिखित शिकायत किया है। श्री केशरी ने इस मामले की जांच केंद्रीय टीम से कराने तथा दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। श्री केशरी ने बताया कि उनके अनुरोध पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ससमय जांच की अनुशंसा करके अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा है कि सगमा प्रखंड विकास प्राधिकारी सत्यम कुमार द्वारा जीएसटी नंबर में छेड़छाड़ कर एडमिन फंड की राशि का घोटाला किया गया है इसकी उच्च स्तरीय जांच होने पर मामले का पर्दाफाश हो सकता है। एडमिन फंड की राशि फर्जी तरीके से दो बार में 21 लाख 62 हजार 975 रुपए सरकारी खजाने से निकासी किए जाने के संबंध में प्रमाण भी साथ संगलन किया है। जो जीएसटी में छेड़छाड़ कर एक की जगह आई बनाकर उक्त राशि की निकासी की गई है। इस फर्जीवाड़े मामले में परियोजना पदाधिकारी गढ़वा दीपक कुमार का भी योगदान है इसका प्रमाण भी संकलन है। मौके पर भाजपा नेता सूरज कुमार गुप्ता, अरविंद तूफानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।