---Advertisement---

दुर्गा पूजा पर नवयुवक क्लब में रामायण सीरियल का शुभारंभ, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी बोले – रामायण से प्रेरणा लेकर जीवन में उतारने की जरूरत

On: September 19, 2025 8:41 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) | नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चचेरिया स्थित अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में दुर्गा पूजा के अवसर पर शुक्रवार की शाम नवयुवक क्लब के तत्वावधान में रामायण सीरियल का शुभारंभ किया गया। इसका प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है। क्लब द्वारा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार और नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शुभारंभ से पूर्व राजा पहाड़ी शिव मंदिर के पुजारी गोविंद पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। इसके बाद अतिथियों ने रिमोट का बटन दबाकर रामायण सीरियल का प्रसारण प्रारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। रामायण सीरियल के माध्यम से लोगों को सीख लेकर उसे जीवन में उतारने की जरूरत है। तभी रामायण देखना सार्थक होगा। भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर हमें नकारात्मक सोच को छोड़कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा और रामायण जैसे धार्मिक आयोजन सिर्फ आस्था ही नहीं बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में भाईचारे की भावना प्रबल होती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। पुलिस प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालु बिना किसी भय और अवरोध के इन आयोजनों का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा कि पर्व को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। हमारी प्राथमिकता है कि पूरा पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, ताकि लोग भक्ति और आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकें।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने कहा रामायण जैसी धार्मिक प्रस्तुतियां नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं। इससे संस्कार और संस्कृति दोनों मजबूत होते हैं। नगरवासी पूरी श्रद्धा और शांति के साथ दुर्गा पूजा मनाएं।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कमलेश कुमार मेहता, सचिव सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष रणधीश कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम कुमार, सूचना मंत्री ठाकुर सत्यजीत राज, अजीत कुमार, अंकुर कुमार, अविनाश दास, अजय प्रसाद मुखिया, पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार, मथुरा पासवान, रामेश्वर चंद्रवंशी, आशीष विश्वकर्मा, कामेश्वर विश्वकर्मा, शिवशंकर प्रसाद, विवेक जायसवाल, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, वीरेंद्र कमलापुरी, आकाश कुमार, भानु जी, बजरंगी दास समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती