---Advertisement---

पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने उपायुक्त को आवेदन देकर सगमा बीडिओ सत्यम कुमार पर कार्रवाई की मांग

On: August 6, 2024 8:13 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य रामचंद्र केशरी ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर सगमा बीडीओ सह धुरकी प्रखंड के रहे प्रभारी बीडीओ सत्यम कुमार द्वारा अनुसूचित जनजाति के गुप्ता गौड़ के साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार करने को लेकर बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग किया है.

उपायुक्त को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि कई जांच टीम के द्वारा अनुमंडल में जांच कर मंतव्य के साथ रिपोर्ट मांगा गया था लेकिन बीडीओ सत्यम कुमार ने सभी जांचों को प्रभावित किया. गुप्ता गौड़ के आवेदन पर कभी जांच नही किया गया.उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति के गुप्ता गौड़ के साथ बुरी तरह मारपीट करने तथा सत्यम कुमार के द्वारा धुरकी के प्रभार में रहते रात-रात भर बालू पार कराने तथा पूरे प्रखंड क्षेत्र में माफिया गिरी करने एवं गरीबों से पैसा ठगने की अनेकों शिकायत मिली है. गुप्ता गौड़ को रात्रि 10:00 बजे उसे बालू माफिया कह कर उनके द्वारा पीटा गया.

आवेदन में कहा गया है कि सगमा प्रखंड मात्र 5 पंचायतों का छोटा सा प्रखंड है .सगमा बीडीओ द्वारा मारपीट करना आम बात है ,वह चाहे गरीब आदिवासी के साथ ही क्यों ना किया गया हो. गुप्ता गौड़ के द्वारा विगत 28 जून को दूसरी बार मेरे पास आवेदन दिया गया जिसमें साफ-साफ लिखा गया है की उपायुक्त द्वारा विगत 8 जुलाई 2024 को जांच कर अपने मंतव्य के साथ जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर मांगा गया था, जो की गुप्ता गौड़ के आवेदन पर जांच किया ही नहीं गया. एक बीडीओ को दूसरे बीडीओ (धुरकी) का जांच दे दिया जाता है.

उन्होंने आवेदन में लिखा है की सगमा प्रखंड के एक व्यक्ति को झूठा केस में फंसा कर जेल भेज कर जनता के बीच काफी खौफ पैदा कर दिया गया है, जिसका जीता जागता उदाहरण गुप्ता गौड़ है .बीडीओ और प्रमुख मिलकर पशु शेड देने के नाम पर 38 लाभुकों से तेरह-तेरह हजार रुपये लिया गया जिसे सूद सहित किसी तरह 15 लाभुकों को 14-14 हजार रुपये वापस कराया गया. जो उनके करतूत का जीवंत प्रमाण है.

उन्होंने कहा है कि विधवा मुनि कुँवर का रुका हुआ पेंशन चालू कराने के नाम पर बीडीओ द्वारा पांच हजार रूपये ले लिया गया, लेकिन पेंशन चालू नही हुआ और दिया गया पैसा वापस मांगने पर बीडीओ के कार्यालय में काफी हंगामा भी हुआ ,जिसका प्रमाण भी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि सगमा बीडीओ पर जिले में कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि इससे पहले पलामू में जब थे तो वहां के डीसी के द्वारा कार्रवाई कर इन्हें निलंबित किया गया था.

उन्होंने कहा है कि नगर ऊंटरी के तत्कालीन बीडीओ अमित कुमार द्वारा सोलर लाइट में किया गया गड़बड़ी से संबंधित रांची से कार्रवाई किया गया. उपायुक्त को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि इस मामले में आपसे कार्रवाई की अपेक्षा है.

आवेदन में उन्होंने कहा है कि पांच सदस्यीय जांच टीम के द्वारा जांच के दौरान सगमा बीडीओ सत्तर हजार रुपये लेकर नगर ऊंटरी पहुंचे थे ,जो चाय की दुकान होटल में चर्चा का विषय बना हुआ था.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित