शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने मंगलवार को अपने परिजनों एवं समर्थकों के साथ श्री बंशीधर मंदिर स्थित अपने आवासीय कार्यालय नगर गढ़ पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ अपना 58 वां जन्मदिन मनाया। पूर्व विधायक ने प्रात: विश्व प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना किया। इस दौरान मंदिर के विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्व विधायक को विधिवत पूजा कराया गया। इस दौरान उन्होंने घर परिवार की सुख शांति एवं क्षेत्र में अमन चैन के शांति की प्रार्थना किया। इसके बाद नगर गढ़ पर जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया।
