ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित विराट होटल के मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पर बीते 15 मई 2025 की रात करीब 11:58 बजे अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग की घटना का गढ़वा पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध हथियार, एक जिंदा गोली और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जब्त की है। उक्त जानकारी एसपी दीपक कुमार पांडे ने समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर दी है। एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि होटल संचालक सोनू कुमार ने 16 मई को थाना में आवेदन देकर बताया था कि रात में उनके घर पर अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई। साथ ही उनसे 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या 230/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में पुलिस को घटनास्थल से गोली का खोखा मिला, जिससे यह पुष्टि हुई कि फायरिंग हुई थी।

गढ़वा एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने 23 मई की रात गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी को एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि होटल मालिक सन्नी से शराब खरीदने के दौरान विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर गोली चलाई थी। इस घटना में दीपक तिवारी, राजन तिवारी, रवि चंद्रवंशी और बम्पी पटवा भी शामिल थे।

पुलिस ने छापेमारी कर राजन तिवारी को एक लोडेड देशी कट्टे के साथ, बम्पी पटवा और रवि चंद्रवंशी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। दीपक तिवारी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बरामदगी विवरण:

एक देशी पिस्टल

एक लोडेड देशी कट्टा

एक जिंदा गोली (8 MM KF अंकित)

दो मोटरसाइकिल

गिरफ्तार आरोपी:

सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी (हरिनामाड़, चैनपुर, पलामू)

ज्ञान प्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी (दिपुवा मुहल्ला, गढ़वा)

रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा (गढ़देवी मुहल्ला, गढ़वा)

रवि चंद्रवंशी (गढ़देवी मुहल्ला, गढ़वा)

इन चारों का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें हत्या, बलात्कार, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी जैसे संगीन मामले शामिल हैं।

गढ़वा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई आपराधिक गतिविधि दिखे या आशंका हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस व्यवसायियों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *