सोनारी में चार दिवसीय समर कैंप का समापन, बच्चों ने योग और खेल के साथ सीखा चॉकलेट बनाना
आज अंतिम दिन सुमित डिलाइट की संगीता कुमारी ने बच्चों को चॉकलेट केक लाइव बना कर सिखाया और बच्चों में वितरित भी किया। गर्मी की तपिश से राहत और छुट्टियों को और रोमांचक बनाने के लिए यह बच्चों को एक उपहार स्वरूप था। विभिन्न केटेगरी में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों ने समर कैंप को लेकर उम्मीद दिखाई की अगले साल फिर समर कैंप का आयोजन हो।
- Advertisement -