ख़बर को शेयर करें।

मांडर : एनएच 75 में ब्राम्बे के निकट शनिवार को एक ऑटो के सड़क में पलट जाने से उसमें सवार चार महिलाएं घायल हो गयी। घायलों में सुरसा निवासी फरहाना खातून 40 वर्ष व कुलसुम बेगम 50 वर्ष, बसकी की रजिया खातून 50 वर्ष एवं मसमानो की सुमन मिंज 22 वर्ष शामिल हैं। इनमें से कुलसुम बेगम व रजिया खातून को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है।