---Advertisement---

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केन्द्र में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

On: January 22, 2026 10:45 PM
---Advertisement---

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के जन आरोग्य केन्द्र, गांधीनगर में गुरुवार (22 जनवरी) को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 127 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी गांधीनगर अस्पताल में की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर एवं हाइपरटेंशन की भी नि:शुल्क जांच की गई।

शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। प्रमुख रूप से डॉ. राजकुमार (सीएमएस, सीसीएल), डॉ. भरत सिंह (सीएमओ, गांधीनगर इंचार्ज), डॉ. प्रीति तिग्गा (सीएमओ, सीएसआर, इंचार्ज), डॉ. अनिता होरो, डॉ. रजनी कुजूर, डॉ. अम्बरीश, डॉ. असीमा तिग्गा, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. लेटगाउगीं मुन्ना कुमार सिंह सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सीसीएल द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now