रांची: 10 अक्टूबर 2025 को रांची के गांधीनगर कॉलोनी में सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 119 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई और उन्हें डॉक्टरी सलाह प्रदान की गई। विशेष रूप से हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और हाइपरटेंशन की जांच की गई और सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
सीसीएल समय-समय पर अपने हितधारकों और समाज के सभी जरूरतमंदों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होते हैं।
शिविर के सफल आयोजन में डॉ. प्रीति तिग्गा (सीएमओ, सीएसआर, इंचार्ज), डॉ. अनिता होरो, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. नीलू कुमारी, डॉ. अम्बरीश, डॉ. शिल्पी झा, डॉ. आशिमा, डॉ. पायल, डॉ. बेंजामिन, मुन्ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित और सभी पारा-मेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन













