---Advertisement---

पत्रकार बनाम प्रशासन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच; रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को एक रन से हराया

On: August 17, 2024 5:36 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) : 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडल मैदान में प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 1 रन से हराकर विजेता बना। 12-12 निर्धारित ओवरों के मुकाबले में प्रशासन एकादश के कप्तान एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लंबे हिट लगाने के चक्कर में कप्तान प्रभाकर मिर्धा, मजिस्ट्रेट हंस हेंब्रम, सीओ विकास कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी जल्दी आउट हो गये। प्रशासन एकादश की ओर से अमित ओझा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुये तीन छक्के और एक चौके की मदद से 28 रनों का स्कोर किया। वही नीलू चौबे के बेहतरीन कैच लपकने से अमित ओझा की पारी समाप्त होते ही प्रशासन एकादश एक बार फिर लड़खड़ा गई और मात्र 70 रनों का स्कोर खड़ा किया। प्रशासन एकादश के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाये।

पत्रकार एकादश में शुभम जायसवाल 4 व प्रशासन एकादश में अमित ओझा ने 4 विकेट झटके

पत्रकार एकादश की ओर से शुभम जायसवाल ने चार, बबलू, पप्पू पांडेय एवं गौरव पांडेय ने दो-दो विकेट लिये। 71 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुये पत्रकार एकादश के पप्पू पांडेय एवं पवन प्रभात ने अच्छी शुरुआत की। पवन प्रभात ने दो छक्कों की बदौलत 15 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बबलू ने एक छक्का की बदौलत 10 रनों का स्कोर किया। पप्पू पांडेय ने एक छोर को संभाले रखा और एक छक्का और एक चौके की बदौलत 18 रनों की एक छोटी लेकिन जिम्मेदारी भरी पाली खेली।

अमित ओझा बने मैन ऑफ द मैच

प्रशासन एकादश की सटीक गेंदबाजी एवं चुस्त फील्डिंग के आगे मैच बेहद रोमांचक हो गया और एक समय तीन ओवरों में 13 रन की जरूरत थी। पप्पू पांडेय के आउट होते ही पत्रकार एकादश की पारी लड़खड़ा गई। अंत के दो ओवर में तीन रन बनाने थे और दो विकेट बची थी। लेकिन अमित ओझा के धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 69 रनों पर आउट हो गई और एक रन से रोमांचक मैच को प्रशासन एकादश ने जीत लिया।

कार्यपालक दंडाधिकारी बने प्लेयर ऑफ द मैच

अमित ओझा ने चार, जितेंद्र, सुमंत ने दो-दो एवं सीओ विकास सिंह ने एक सफलता प्राप्त की।अमित ओझा को मैन ऑफ द मैच। कार्यपालक दंडाधिकारी हंस हेंब्रम को बेहतरीन कैच पकड़ने के लिये पुरस्कार दिया गया। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने विजेता और उप विजेता को पुरस्कार दिया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवति को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित