---Advertisement---

हजारीबाग : डीएवी विद्यालय में गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

On: October 2, 2023 4:31 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, कैनरी हिल हजारीबाग के प्रांगण में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और शास्त्री जी की जन्म जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी के टीचर इंचार्ज श्रीमती कविता पाण्डेय और वरिष्ठ शिक्षकों के साथ-साथ एनसीसी के छात्रों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण के द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीमती कविता पाण्डेय गांधी जी और शास्त्री जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी हमेशा से हमारे लिए प्रासंगिक हैं । आज हमारे समाज में सत्य,अहिंसा, सादगी इन मानदंडों की उपेक्षा हो रही है जिसके कारण विविध समस्याएं आ रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी सबों के लिए अनुकरणीय है ꫰ देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने हमेशा सादगी और संयम का परिचय दिया । शास्त्री जी गांधी जी के सच्चे अनुयायी थे । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य, शिक्षकों और एनसीसी के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण और सफाई अभियान को भी चलाया गया। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक श्री विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें गांधीजी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ इसका सम्वेत गायन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीमती कविता पाण्डेय ने भी गांधी जी को समर्पित देशभक्ति गीत दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल को गाया गया। कार्यक्रम का समापन संस्कृत शिक्षक नवल किशोर मिश्रा के शांति पाठ के साथ हुआ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now