बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत पिंडारकोम दुर्गा पूजा सीमित के अध्यक्ष बने गणेश यादव
झारखंड वार्ता:- (बालूमाथ) राजेश साव
लातेहार /बालूमाथ :दिनांक 01/09/2024 दिन रविवार को शिव मंदिर के प्रांगण में पिंडारकोम गांव के तमाम शिव राम भक्त शामिल हुए और दुर्गा पूजा को भव्य रूप से मनाने को लेकर बैठक की गई ,इस बैठक की अध्यक्षता सुरेश यादव के द्वारा किया गया। दुर्गा पूजा एक हिंदू त्यौहार है जो देवी माँ की पूजा और राक्षस महिषासुर पर योद्धा देवी दुर्गा की जीत का उत्सव है।
- Advertisement -