ख़बर को शेयर करें।

अमरावती: भाजपा नेता और महाराष्ट्र के अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद हड़कंप मच गया। इस पत्र में नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी मिली है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम आमिर बताया है। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। इतना ही नहीं उसने 10 करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग की है। पत्र में राणा को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उनके पति रवि राणा के लिए अभद्र बातें लिखी गईं। रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने राजापेठ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।

पत्र में यह भी कहा गया कि मैं हैदराबाद से हूं। साथ ही मेरा किसी पार्टी से संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई वसीम ने दुबई से आपको फोन किया था। इस पत्र को भेजने वाले ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है। पत्र में कहा गया कि यह मैंने अपनी पत्नी से लिखवाया है।