---Advertisement---

गढ़वा: अजय मेटल 22 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन

On: October 20, 2024 10:55 AM
---Advertisement---

गढ़वा: बहुजन समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने 22 अक्टूबर को गढ़वा रंका विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। श्री मेटल ने पूरे विधानसभा के सम्मानित क्षेत्र वासियों से इस लोकतंत्र के महापर्व की भव्य नमांकन रैली मे शामिल होने के लिए विनम्र आग्रह किया है।

यह जानकारी बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार रवि ने दी। श्री मेटल 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे डंडा प्रखंड स्थित ग्राम छप्परदगा के अपने पैतृक गृह से नामांकन के लिए निकलेंगे। भीखही मोड़ होते हुए ज़िला मुख्यालय गढ़वा पहुचेंगे जहां  बाबा साहेब एवं कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद शुभ मुहूर्त के अनुसार ससमय पर्चा दाखिल करने के लिए समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय पहुंच नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

नॉमिनेशन समारोह में झारखंड राज्य प्रभारी सह पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश श्री राम बाबू चिरगैया, श्री एस दिनकर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नथुनी राम,विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम, ज़िला महासचिव शिवशंकर मेहता, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामलाल मल्लाह, नंदू राम, कुंदन मेहता। मुख्य रूप से शामिल होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now