ख़बर को शेयर करें।

मोबाइल से न बिगाड़ें भविष्य, ज्ञान और कौशल में करें निवेश : संजय पांडेय

शुभम जायसवाल

गढ़वा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार युवा प्रकोष्ठ के निर्देशन में जिला स्तरीय एक दिवसीय युवा सुपर 100 कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि शंभूनाथ दुबे, प्रांतीय युवा सदस्य नीरज कुमार महतो, प्रियरंजन कुमार, सुरेश कुमार, रामजी गुप्ता, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी, जिला समन्वयक विनोद पाठक एवं युवा समन्वयक वीरेंद्र सोनी ने संयुक्त रूप से मां गायत्री, पं० श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीया माता के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर अखंड ज्योति एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात गुरु वंदना, मातृ वंदना व गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

शिविर में संगीतज्ञ अशोक विश्वकर्मा ने एक से बढ़कर एक गुरु वंदना गीत गाकर उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में युवा प्रतिनिधि समेत महिला व पुरुष शामिल हुए। शिविर की शुरुआत गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी के स्वागत भाषण से किया गया. उन्होंने कहा कि आज का यह प्रशिक्षण युवाओं को सही दिशा देने का काम करेगा और युग परिवर्तन में युवाओं के लिये मील का पत्थर साबित होगा।

एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने युवाओं को संबोधित  करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनावग्रस्त है। ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम अपने स्वास्थ्य और आत्म-विकास पर ध्यान दें। यदि हम खुद स्वस्थ और मजबूत रहेंगे तभी अपने परिवार, समाज और कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाएंगे। उन्होंने युवाओं को मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने युवाओं को सुविधाएं तो दी हैं, लेकिन इसके कारण उनका कीमती समय और ऊर्जा बर्बाद हो रही है।

ऑनलाइन गेम्स, सट्टेबाजी और बेवजह सोशल मीडिया पर समय गंवाने की आदत ने न केवल शिक्षा और करियर पर असर डाला है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव छोड़ा है। एसडीएम ने इस शिविर ने युवाओं को यह सोचने पर मजबूर किया कि जीवन का असली उद्देश्य केवल मनोरंजन या भौतिक सुख नहीं, बल्कि आत्म-विकास और राष्ट्र-निर्माण है।

प्रांतीय युवा सदस्य सुरेश कुमार ने कहा जोश, उत्साह, उमंग एवं कार्य करने की क्षमता से भरा होना ही युवा है। युवाओं को भाग्य नहीं, कर्म पर विश्वास होना चाहिए। कहा कि मन स्थिति से परिस्थिति को बदल देने की क्षमता रखने वाले युवाओं की फौज तैयार करने की जरूरत है, जो समाज व देश को बुलंदियों तक पहुंचा सके।

जिला समन्वयक विनोद पाठक ने कहा कि आने वाला समय बदलाव लेकर आ रहा है। अब संस्कारी, आदर्शवान व गुणवान व्यक्ति ही पूजे जाएंगे। जिनमें गुणों की कमी होगी, उन्हें अपने आपको बदलना होगा, तभी वह समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल पाएंगे। उन्होंने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा क्रांति वर्ष के अंतर्गत देश भर में ऐसे ही युवा गढ़ने के लिए कार्य कर रहा है, जिनके कंधों पर देश का भविष्य होगा। श्री पाठक ने कहा कि युवाओं में असंभव को संभव कर देने वाली शक्ति होती है। युवा बाधाओं को चीर कर सुगम राह बनाते हैं। युवा स्वावलंबी होंगे, तभी राष्ट्र प्रगति कर पाएगा। युवा भाग्य पर नहीं, कर्म पर विश्वास करें, ऐसे युवाओं की आज महति आवश्यकता है।

शिविर में शंभूनाथ दुबे, नीरज कुमार महतो, प्रियरंजन कुमार,रामजी गुप्ता,संजय सोनी व कार्तिका कुमारी आदि ने संबोधन किया। शिविर में वक्ताओं ने युवाओं को अनुशासन, समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

शिविर में संतन मिश्रा,नागेंद्र सिंह,अजीत चौबे,अनिल लाल अग्रवाल,शैलेन्द्र कुमार,अखिलेश कुशवाहा,शुभम जायसवाल, डॉ रामनरेश प्रसाद, डॉ सतीश कुमार,अशोक गुप्ता, सुदेश्वर शर्मा, अनीता देवी, धर्मशिला देवी,ममता चौबे,मुस्कान कुमारी,बबीता देवी,मीना देवी सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा समन्वयक वीरेंद्र सोनी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन विनोद पाठक ने की।