गढ़वा :- भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झारखंड में नियोजन नीति, स्थानीय नीति, सीटेट, लचर कानून व्यवस्था, बिजली कटौती, आयुष्मान भारत योजना, किसानों की समस्या जैसे अनेकों जनसमस्या को लेकर भाजयुमो द्वारा जिला मुख्यालय पर 2 अगस्त को मशाल जुलूस एवं 3 अगस्त को जिला मुख्यालय पर महाधरना का विशाल आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है गढ़वा जिले में बिजली कटौती लगातार जारी है आयुष्मान भारत योजना वर्षों से बंद पड़ा हुआ है भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि मौन है। हेमंत सरकार में नियोजन नीति नहीं सका है पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आने वाली झामुमो सरकार युवाओं को ही छलने में लगा हुआ है। गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड में रोजगार के लिए युवा त्राहिमाम कर रहा है झामुमो मंत्री विधायक सिर्फ जनता को धोखा देने में लगे हुए हैं लेकिन गढ़वा के लोग अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।
झारखंड के मुलवासी आदिवासी रोजगार के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन वर्तमान में सत्तासीन लोग सिर्फ अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं प्रधानमंत्री आवास गरीब आदमी नहीं बना पा रहा है क्योंकि बालु के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है क्षेत्र में बिजली समस्या चरम पर है क्षेत्र की जनता को बिजली नहीं मिल रहा है इससे झामुमो मंत्री विधायक को कोई मतलब नहीं है उन्होंने कहा कि पुर्व के भाजपा सरकार ने जो सड़क का निर्माण कराया है झामुमो सरकार उसका रिपेयर कराने में वाहवाही लूटने में लगी हुई है।
भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि झामुमो मंत्री विधायक बिजली के दो टावर भी समय से नहीं लगा पा रहें हैं ऐसे जनप्रतिनिधि से जनता विकास का उम्मीद कैसे कर सकता है।
मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, नवीन जयसवाल, गोवावल मंडल, अध्यक्ष विकास तिवारी, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री खुर्शीद आलम सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।