---Advertisement---

गढ़वा: चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा की तिथि जारी, यहां जानें

On: September 14, 2024 9:29 AM
---Advertisement---

गढ़वा:- गढ़वा जिले में विगत जुलाई माह में चौकीदारी पद पर सीधी बहाली हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसे निर्धारित तिथि तक जिला सामान्य शाखा कार्यालय में निबंधित डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य था। इसी के निमित्त गढ़वा जिले में चौकीदारी नियुक्ति हेतु आमंत्रित आवेदन पत्रों के स्कूटनी के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण करते हुए लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र अपलोड करने की तिथि 18 सितंबर 2024 तथा गढ़वा जिले के आधिकारिक वेबसाइट www.garhwa.nic.in पर प्रदर्शित की जाएगी।

इसके उपरांत लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 23 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 07:30 से 08:30 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। ततपश्चात परीक्षाफल की घोषणा दिनांक 24 सितंबर 2024 को किया जाएगा। वहीं शारिरिक माप/जाँच की तिथि 25 तथा 26 सितंबर 2024 को तथा इससे संबंधित समय-सारणी की विवरणी जिले के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now