---Advertisement---

गढ़वा: सीपीआई ने किया समाजवादी पार्टी के समर्थन का ऐलान

On: November 6, 2024 6:06 PM
---Advertisement---

गढ़वा: आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला, गढ़वा जिला परिषद सदस्य खलील खान, जिला परिषद के सदस्य गोपाल यादव, रामनाथ उरांव तथा विद्या पासवान ने संयुक्त रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व झलको अध्यक्ष सिराज अहमद अंसारी को झंडा सौंप कर समर्थन का ऐलान किया।

इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि सांप्रदायिकता को खत्म करने के लिए, गढ़वा विधानसभा में जो आतंक का माहौल पैदा किया गया है उसे खत्म करने के लिए आज आम जनता की मांग है कि इन्हें हर हाल में खत्म करना है।

गढ़वा विधानसभा में जन-जन के नेता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ही ऐसे उम्मीदवार हैं जो उन्हें शिकस्त दे सकते हैं। इस अवसर पर सिराज अहमद अंसारी ने इनका स्वागत किया और कहा कि आज गढ़वा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा यह दोनों ने मिलकर आतंक का माहौल क्रिएट कर दिया है। इनसे मुक्ति पाने के लिए भारतीय कांग्रेस पार्टी गढ़वा जिला ने जो सहयोग किया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं। हम साथ साथ लड़ेंगे और जीतेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now