गढ़वा: आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला, गढ़वा जिला परिषद सदस्य खलील खान, जिला परिषद के सदस्य गोपाल यादव, रामनाथ उरांव तथा विद्या पासवान ने संयुक्त रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व झलको अध्यक्ष सिराज अहमद अंसारी को झंडा सौंप कर समर्थन का ऐलान किया।

इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि सांप्रदायिकता को खत्म करने के लिए, गढ़वा विधानसभा में जो आतंक का माहौल पैदा किया गया है उसे खत्म करने के लिए आज आम जनता की मांग है कि इन्हें हर हाल में खत्म करना है।
