---Advertisement---

गढ़वा: डीसी व व्यय प्रेक्षक ने की विभिन्न कोषांग के कार्यों की समीक्षा

On: October 27, 2024 1:45 PM
---Advertisement---

गढ़वा: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 27 अक्टूबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर तथा व्यय प्रेक्षक दिनेश गुप्ता की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारी वाणिज्यकर विभाग, उत्पाद विभाग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग तथा अग्रणी जिला प्रबंधक गढ़वा सहित अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर एमसीसी तथा ईईएम कोषांग की समीक्षा की गई।

इस बैठक में विधानसभा चुनाव 2024 में अभी तक इन विभागों के द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए व्यय प्रेक्षक के द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने जिम्मेदारियों को ईमानदारी से करने, नियमित रूप से जाँच करने, बैंक लेनदेन पर नजर रखने सहित अन्य निर्देश दिए।

मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त सह एमसीसी कोषांग के पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह व्यय अनुश्रवण कोषांग पदाधिकारी परमेश कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now