ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री शेखर जमुआर ने बुधवार रमकंडा प्रखंड के रमकंडा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” शिविर में भाग लिया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने 48 आजीविका सखी मंडल के सदस्यों के बीच 48 लाख रुपये के चेक का वितरण किया। इसके अतिरिक्त, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण, बच्चों के अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों के बीच पहचान पत्र और अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

उपायुक्त श्री जमुआर ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने और अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से रमकंडा पंचायत में इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगे हैं, और लोगों को वहां जाकर योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ लेना चाहिए। शिविर के दौरान, उपायुक्त ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं को सुना। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *