---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना

On: October 23, 2024 2:49 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने बुधवार को दो VR-LED SCREEN युक्त्त मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विगत चुनावों में जिन क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है,उन सभी क्षेत्रों में इस प्रचार रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश प्रसारित किए जाएंगे। इस दौरान ऑडिओ-विजुअल को वाहन पर लगे स्क्रीन में दिखाया जायेगा। उन्होंने पीवीटीजी बहुल इलाकों में इसके माध्यम से विशेष प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभायें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सह कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now