गढ़वा: डीसी-एसपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किये गये कार्यों के बारे में दी जानकारी

On: May 11, 2024 11:39 AM

---Advertisement---
झारखण्ड वार्ता गढ़वा
गढ़वा:- समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में गढ़वा जिला के 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 854370 मतदाता हैं। गढ़वा जिलान्तर्गत 13 मई को 07:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप० तक मतदान की अवधि निर्धारित है। उक्त के आलोक में 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान दल, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिनांक 12 मई को श्री सत्गुरू जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय से डिस्पैच किया जायेगा, जहाँ से पर्याप्त सुरक्षा के साथ सभी दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों हेतु प्रस्थान करेंगे। कुछ मतदान केंद्रों पर आज भी पोलिंग पार्टी को भेजा गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत आज शाम 5:00 बजे के बाद से जिले में चुनाव प्रचार थम जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित एसओपी के तहत चुनाव के दिन से 48 घंटे पूर्व बाहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जिले में रहने की अनुमति नहीं होगी, इसे लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। आदर्श आचार संहिता कोषांग के द्वारा जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर दृष्टि रखी जा रही है तथा विभिन्न प्रतिवेदन तैयार कर ससमय विभाग को प्रेषित किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु सभी मतदान कर्मियों का 3rd Randomization 11 मई को निर्धारित है। सभी मतदान कर्मियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है तथा सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स का अंतिम प्रशिक्षण आज निर्धारित है। मतदान दलों को डिस्पैच सेंटर पर EVMs एवं मतदान सामग्री तथा सेक्टर पदाधिकारी को रिजर्व EVMS एवं मतदान सामग्री हस्तगत कराया जायेगा। डिस्पैच सेंटर पर पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु 01 फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित रहेगा, जहाँ पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों एवं अन्य संबंधितों की सुविधा के दृष्टिकोण से डिस्पैच सेंटर पर पेयजल, कुर्सी, टेबल, पंखा, शेड, अल्पाहार आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। डिस्पैच सेंटर से मतदान केन्द्र तक जाने तथा मतदान के पश्चात् रिसिविंग सेंटर पर जाने हेतु पर्याप्त वाहन की व्यवस्था डिस्पैच सेंटर पर कर ली गयी है। मतदान समाप्ति के पश्चात् सभी मतदान दल एवं सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित वाहन से मेदिनीनगर स्थित डिस्पैच सेंटर श्री गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय, मेदिनीनगर को जाएँगे तथा अपना-अपना Polled EVM, Statutary & Non Statutary Packets एवं अन्य सामग्री जमा करेंगे। मेदिनीनगर स्थित रीसिविंग सेंटर पर Polled EVM एवं अन्य सामग्री प्राप्त करने हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, गढ़वा एवं श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति गढ़वा जिला द्वारा की गयी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से कुल 854370 मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip) उपलब्ध कराया गया था जिसे 830814 मतदाता जो जिले में उपस्थित थे उन्हें बीएलओ के माध्यम से हस्तगत करा दिया गया है तथा शेष 23556 मतदाता अनुपस्थित / स्थानांतरित / मृत पाये गये। जिनका मतदाता सूचना पर्ची संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कराते हुए मतदान केन्द्रवार ASD की सूची तैयार कर ली गयी है, जिसे मतदान केन्द्रों पर भेजा जायेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा महिला मतदान केंद्र, PWD मैनेज्ड बूथ, यूनिक मतदान केंद्र के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की महिला मतदान कर्मी को अच्छे से प्रशिक्षण दिया गया है। साथ हीं इस बार सभी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र की श्रेणी में रहेंगे, जहां मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय, रैंप, शेड, व्हील चेयर, प्राथमिक मेडिकल फेसिलिटी, वोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति, स्वास्थ सहिया एवं अन्य व्यवस्था की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दिया गया। उन्होंने कहा कि अबकी बार 80 पार के नारे के तहत जिले में 80% से अधिक मतदान सुनिश्चित करना हमारा प्रयास है, उन्होंने मीडिया के माध्यम से आमजनों से अपील किया कि 13 मई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे के बीच मतदान के दिन लोग अपने घरों से बाहर निकल कर, मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।
मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन की जाने वाली व्यवस्थाओं, ए एम एफ सुविधाओं को लेकर भी उपायुक्त ने जानकारी दिया, उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर वालंटियर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो 85 प्लस के वृद्धि मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं समेत अन्य को मतदान केंद्रों पर मतदान दिलाने हेतु सहयोग करेंगे। ऐसे मतदाताओं के लिए वाहन, व्हील चेयर की व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त द्वारा जानकारी दिया गया। मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व के चुनाव में मतदान कर्मियों को मेडिकल किट दिया जाता था परंतु इस बार से मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के साथ स्वास्थ्य सहिया को रखा जाएगा। जहां ओआरएस समेत अन्य व्यवस्था मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगा, जिससे मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिले के सभी मतदान केन्द्र भवनों पर AMF की उपलब्धता का कार्य निरंतर कराया जा रहा है। साथ ही जिले में बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के आवासन हेतु चिन्हित भवनों में बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराया गया है।
जिले में कुल 11 Women Managed मतदान केन्द्र, 01 PwD Managed मतदान केन्द्र, 01 Youth Managed मतदान केन्द्र एवं 02 Unique मतदान केन्द्र बनाया गया है। वोटर हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1950 एवं कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर सम्पर्क कर लोग निर्वाचन से जुड़े सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकते है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता की घोषणा के उपरान्त गढ़वा जिले में अबतक लगभग 22 Unlicensed Arms एवं लगभग 100 की संख्या में Illegal Cartridges जब्त किये गये हैं, वहीं नॉन बेलेबल वररेन्ट समेत अन्य एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की गई है। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में मतदान कराने को लेकर हमे पर्याप्त संख्या में फ़ोर्स उपलब्ध कराए गए है। सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर,जिला बल समेत अन्य सुरक्षा बलों की रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर एवं जैप टीम के लगभग 7000 सुरक्षा बलों की सहायता से हम जिले में भयमुक्त महौल में मतदान सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने अपील किया कि मतदाता भयमुक्त महौल में नैतिक मतदान करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी जानकारी साझा की गई एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पुछे गए सवालों के उत्तर दिए गए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से समस्त जिलावासियों से पुनः अपील किया कि 13 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें, चुनाव का पर्व देश का गर्व में अपनी सहभागिता अवश्य दें तथा भारत निर्वाचन आयोग का कथन अबकी बार 80 पार को साकार करने में जिम्मेदारी पूर्वक अपनी अहम भूमिका निभाएँ। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त के अतिरिक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केसरी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।