---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने सभी अंचलों में विशेष राजस्व शिविर लगाने के दिए निर्देश

On: June 28, 2024 2:17 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले में राजस्व कार्यों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन एवं आम जनों की सुविधा हेतु सभी प्रखण्ड-सह-अंचल मुख्यालयों में राजस्व शिविर आयोजित करने का निर्देश सरकार स्तर से प्राप्त है। उक्त के आलोक में उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित दिया है कि वह 29 जून (शनिवार) को अपने मुख्यालयों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन करेंगे। इस दौरान निम्नलिखित राजस्व संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जायेगा:-

◆ ऑनलाईन दाखिल-खारिज (30/90 दिनों से अधिक लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन)

◆ उत्तराधिकार नामांतरण से संबंधित वादों का निष्पादन
◆ आपसी बंटवारा के आधार पर नामांतरण से संबंधित वादो का निष्पादन
◆ भू-लगान वसूली
◆ सीमांकन से संबंधित वादों का निष्पादन
◆ जमाबंदी अपडेसन (ऑनलाईन प्रविष्टि में त्रुटि सुधार इत्यादि)
◆ भू-अभिलेख में त्रुटि निराकरण
◆ भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र का निष्पादन
◆ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई
◆ प्राकृतिक आपदा (वज्रपात / अतिवृष्टि/अग्निकाण्ड / सर्पदंश इत्यादि) से संबंधित मामलों का निष्पादन
◆ सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों का निष्पादन
◆ जाति/आय/आवासीय प्रमाण-पत्रों का निष्पादन समेत अन्य

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी को राजस्व शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करने तथा शिविर में आम जनों से प्राप्त होने वाले आवेदनों को क्रमवार पंजी में संधारित करते हुए उन्हें पावती रसीद निर्गत करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही उक्त राजस्व शिविर के आयोजन की जानकारी सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी देने को कहा है। वहीं सभी प्रखण्डों के लिए जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी को अपने आवंटित प्रखण्डों में आयोजित होने वाले राजस्व शिविर का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करने तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं उसके निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में साझा करने को कहा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now