---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर की समीक्षात्मक बैठक, पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

On: April 29, 2024 2:45 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के निमित्त समाहरणालय गढ़वा के सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा सभी संबंधित नोडल पदाधिकारी एवं ईआरओ संग समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अनिवार्य सेवा के सभी नोडल पदाधिकारी से पोस्टल बैलेट के विषय पर चर्चा करते हुए पोस्टल बैलट से मतदान करने वाले मतदाताओं एवं पोस्टल बैलेट से मतदान संबंधित तैयारियों की पूर्ण जानकारी ली गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों सभी एसओपी शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करना सुनिश्चित करें। जिसे लेकर स्थान भी चिन्हित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित पोस्ट ऑफिस गढ़वा के प्रतिनिधि से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रिपोर्ट साझा करने को कहा। वहीं पोस्ट ऑफिस के स्तर पर प्राप्त होने वाले EPIC कार्ड को लंबित न रखने एवं संबंधित मतदाता के एड्रेस पर शत प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र बंटवाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग सेल यानी एमसीएमसी कोषांग का संचालन प्रभावी रूप से कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान के दिन संचालित होने वाले कंट्रोल रूम के स्थान एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में वेब कास्टिंग समेत अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा किया गया। निर्वाचन सम्पन्न कराने को लेकर दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी ली गई, वहीं पुलिस विभाग को पोस्टल बैलट से मतदान प्रक्रिया का दिए गए प्रशिक्षण की संपूर्ण जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया। एएमएफ के तहत मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत समेत अन्य व्यवस्था की समीक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने स्तर से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदान के दिन मेडिकल फैसिलिटी को लेकर सिविल सर्जन से जानकारी लेते हुए मतदान के दिन मेडिकल टीम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। मतदान के दिन मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा करते हुए प्रतिनियुक्त करने वाले मास्टर ट्रेनरों का लिस्ट बनाने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी-सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें