---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने विभिन्न कोषांगों का किया निरीक्षण

On: October 22, 2024 11:25 AM
---Advertisement---

गढ़वा: विधासभा आम चुनाव 2024 को लेकर समाहरणालय गढ़वा में बने विभिन्न कोषांगों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से पर्सनल एवं कंप्यूटराइजेशन सेल, इलेक्टोरल सेल एवं EVM मैनेजमेंट सेल, ट्रेनिंग सेल, MCC, MCMC, लॉ एंड ऑर्डर सेल, कंप्लेन मॉनिटरिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, स्वीप सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, EDC सेल, मीडिया एवं पब्लिसिटी सेल, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम एवं हॉटलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रॉन्ग रूम सेल, एसएमएस मॉनिटरिंग एवं कम्यूनिकेशन प्लान सेल, जिला डॉक्यूमेंटेशन सेल, नॉमिनेशन एवं रिसीविंग सेल, एमसीएमसी सेल, वेलफेयर सेल एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन सेल आदि का निरीक्षण किया किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी से कहा कि नोडल पदाधिकारी समेत सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों/कर्मियों से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनिवार्य रूप से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी को सक्रिय भूमिका निभाते हुए निर्वाचन कार्य सम्पादित कराएं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कोषांगो चल रहे निर्वाचन कार्यों, अन्य कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को सक्रिय होकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल के नोडल पदाधिकारी – सह- निदेशक डीआरडीए रविश राज सिंह एवं स्वीप सेल के नोडल पदाधिकारी -सह- जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now