---Advertisement---

गढ़वा: डीसी-एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश

On: November 3, 2024 12:28 PM
---Advertisement---

गढ़वा: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने आज दानरो नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाटों एवं छठ घाट आने वाले मार्गों की सफाई कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को भी  छठ घाटों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कराते हुए छठ घाट को बिल्कुल तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर किसी भी व्रतियों/श्रद्धालुओं को कोई परेशानी या समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने बैरिकेडिंग एवं विद्युत सज्जा करने एवं पार्किंग की सुविधा का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी छठ पूजा को लेकर छठ घाटों को तैयार कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें।

निरीक्षण के दौरान गढ़वा जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, गढ़वा सदर बीडीओ, छठ समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now