गढ़वा: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने आज दानरो नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाटों एवं छठ घाट आने वाले मार्गों की सफाई कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को भी छठ घाटों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कराते हुए छठ घाट को बिल्कुल तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर किसी भी व्रतियों/श्रद्धालुओं को कोई परेशानी या समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने बैरिकेडिंग एवं विद्युत सज्जा करने एवं पार्किंग की सुविधा का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया।
