---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने सीएपीएफ के अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर दिए निर्देश

On: October 21, 2024 11:08 AM
---Advertisement---

गढ़वा: 21 अक्टूबर को समाहरणालय गढ़वा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय एवं CRPF-172 के कमाण्डेंट नृपेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से विधान सभा चुनाव कराने आये हुए CAPF के अधिकारियों के साथ में चुनाव संबंधी एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुल देव बड़ाईक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रंका रोहित रंजन सिंह, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी कुमार, CRPF-172 के 2IC अमरेन्द्र कुमार सिंह तथा कुलदीप कुमार, BSF के ADHOC कमाण्डेंट राजेश कुमार यादव एवं मनोज कुमार तथा BSF के 9 कम्पनियों के कम्पनी कमांडर शामिल हुए। इस बैठक में उपायुक्त द्वारा CAPF के अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने हेतु CBM अभियान चलाने तथा सार्वजनिक क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने हेतु भयमुक्त करने का दिशा-निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक तथा CRPF कमांडेट के द्वारा गढ़वा जिला की वर्तमान वास्तविक स्थिति के बारे में बताया गया। यहां पर उनके आवासन स्थल से संबंधित उनके वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। जिला में होने वाले परेशानियों के बारे में बताया गया। जिला में अभियान चलाकर अपनी उपस्थिति दर्शाने, रात्रि में अलग-अलग जगहों पर चेकनाका लगाकर चेकिंग करने तथा अपराधियों के अन्दर भय पैदा कर शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now