गढ़वा: उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

On: December 3, 2024 11:20 AM

---Advertisement---
गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज नये समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। सर्वप्रथम ग्राम तिलदाग से आये सुनील साहू ने अपने आवेदन के माध्यम से उनके निजी रैयती भूमि का सीमांकन करवाने तथा सड़क निर्माण कार्य को रोकने के संबंध में उपायुक्त से अनुरोध किया। रमना से आयी उर्मिला देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि उनके पति की मृत्यु विगत जून माह में सड़क दुर्घटना में हो गयी है किन्त अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अभी तक प्रमाण पत्र नही बनाया गया है।
अतः उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कराने हेतु निर्देशित करने हेतु अनुरोध किया। वहीं बरवाडीह कांडी से आई अर्चना देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनके डीलर द्वारा विगत छः माह से अंगूठा लगवाकर राशन नही दिया जा रहा है। अतः उन्होंने उपायुक्त से राशन वितरण कराने संबंधित डीलर को निर्देश देने हेतु अनुरोध किया। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।