---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं, निदान के निर्देश

On: June 21, 2024 9:42 AM
---Advertisement---

गढ़वा:- उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर ने समाहरणालय स्थित सभगार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। वहीं जनता दरबार में पेंशन, भूमि विवाद, राशन, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजना का लाभ समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सर्वप्रथम जनता दरबार में गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड की सोनी कुमारी ने आवेदन देते हुए अपने पति की मृत्यु के पश्चात पारिवारिक लाभ एवं विधवा पेंशन का लाभ नही मिलने की बात कही। उपायुक्त द्वारा मामले के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए अंचल अधिकारी कांडी को निर्देशित किया गया। NH- 75 गढ़वा बाईपास सड़क निर्माण में ग्राम कल्याणपुर में अधिग्रहित किये गए भूमि का मुआवजा राशि भुगतान करने को लेकर कल्याणपुर ग्राम के विजय कुमार, राजदेव चंद्रवंशी, अनार देवी व अलखदेव पांडेय भू-धारकों ने आवेदन समर्पित किया। मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

वहीं बिशुनपुरा प्रखण्ड के कोचेया ग्राम निवासी रामप्रवेश साह ने अपने निजी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की है, जिसपर उपायुक्त द्वारा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई हेतु अंचल अधिकारी बिशुनपुरा को निर्देशित किया है। बरगढ़ प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य टेहरी, जुली तिर्की ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि 15वें वित्त आयोग की राशि से वित्तीय वर्ष 2021-22 में पाईप-पुलिया आदि का निर्माण कार्य संपन्न कराया गया था, जिसका बकाया राशि का भुगतान विभागीय लापरवाही व अनदेखी के कारण अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने आग्रह किया है कि योजना स्थल की जांच कराते हुए लंबित राशि का भुगतान करने की कृपा की जाए।

मामले के निष्पादन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बरगढ़ को निदेशित किया गया। रमना प्रखंड के सिलीदाग निवासी पुष्पा देवी ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए आपदा राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उनके पति की मृत्यु बीते 22 जुलाई 2023 को सर्पदंश के कारण हो गई थी, जिसके विरुद्ध उन्होंने सभी आवश्यक कागजात संबंधित कार्यालय को समर्पित किया था। परंतु अभी तक आपदा राशि का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने उपायुक्त से सहायता राशि भुगतान कराने हेतु अनुरोध किया। प्रभारी पदाधिकारी सहाय्य शाखा को मामले के निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। एक और मामले में रोशन तारा खातून ग्राम करचाली प्रखंड भंडरिया ने उपायुक्त के समक्ष अपना आवेदन पत्र समर्पित करते हुए आंगनबाड़ी सेविका चयन में फर्जी सर्टिफिकेट लगाने की शिकायत की है। उन्होंने निकहत सबा द्वारा M.A. डिग्री का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आंगनबाड़ी सेविका में चयन किए जाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि 28 अगस्त 2023 को सेविका चयन के लिए ग्रामसभा की गई थी जिसमें अभ्यर्थी द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट लगाया गया था। शिकायत उपरांत उसे रद्द कर दिया गया। परंतु दोबारा 17 जनवरी 2024 को किए गए आमसभा में उसी अभ्यर्थी द्वारा पुनः M.A. डिग्री का फर्जी सर्टिफिकेट लगाया गया एवं उसका चयन आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कर लिया गया। अतः उन्होंने उक्त अभ्यर्थी द्वारा जमा किए गए दोनों सर्टिफिकेट की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मामले की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु को निर्देशित किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now