---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

On: June 20, 2025 2:38 PM
---Advertisement---

गढ़वा: पुराने समाहरणालय भवन परिसर में अवस्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, लॉगबुक का संधारण, सीसीटीवी कार्यशीलता, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में भाग लिया और संपूर्ण प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना की। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण आयोजित किए जाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now