ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: मदरसा रोड स्थित सोनपुरवा, गढ़वा में अवस्थित आनंद मार्ग जागृति केंद्र में चर्याचर्य के अनुसार भुक्ति प्रधान (जिला प्रधान) का चुनाव हर तीन वर्ष पर किया जाता है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित है। धर्म चक्र में 60% उपस्थिति यम नियम, सोड़ष विधि, षट् रिपु एवं अष्टपाश का विधिवत पालन के साथ ही साधना मार्ग के छः लेसन ईश्वर प्रणिधान ,गुरु मंत्र, तत्व धारणा ,प्राणायाम ,चक्र शोधन एवं ध्यान धारणा में प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। इस अवसर पर सर्व सम्मति से धर्मेंद्र देव को योग्य मानते हुए चयन समिति एवं चुनाव पर्यवेक्षक आचार्य अनुरागानंद अवधूत द्वारा 3 वर्ष 2025 से 2028 के लिए चयन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व भुक्ति प्रधान दिनेश प्रसाद जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा जो भी कार्य अधूरे हैं पूर्ण करने में मैं अपना अहम योगदान दूंगा। पर्यवेक्षक आचार्य अनुराग आनंद अवधूत ने संबोधन में कहा कि नवनिर्वाचित भुक्ति प्रधान जी को जागृति की संस्कृति एवं विकास में सभी के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है ताकि आनंद मार्ग संपूर्ण जीवन दर्शन का प्रचार प्रसार संपूर्ण जीव जगत के लिए किया जाए। नवनिर्वाचित भुक्ति प्रदान धर्मेंद्र देव ने सभी की उम्मीद पर खरा उतरने, जागृति की  सात्विकता एवं सद्विप्र समाज के निर्माण का संकल्प लेते हुए चयन के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कैलाश प्रसाद, दिनेश प्रसाद ,रामजन्म दादा जी( पूर्व शिक्षक ) रंजीत देव, शुभम देव, सुधांशु देव आदि उपस्थित थे।