गढ़वा: निलाम्बर पीताम्बर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन, टाउन हॉल, गढ़वा में झारखंड शिक्षा परियोजना, गढ़वा एवं कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत गव्य प्रक्षेत्र के तत्वावधान में आज मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शेखर जमुआर ने की। इस अवसर पर उपायुक्त श्री जमुआर का स्वागत पौधा देकर एवं स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया तथा उपायुक्त समेत मंचासीन अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
