---Advertisement---

गढ़वा: व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण टीम के साथ की बैठक

On: October 19, 2024 12:14 PM
---Advertisement---

गढ़वा: विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक दिनेश गुप्ता द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के तहत एक समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा आवश्यक तैयारी के बारे में पूछी गई। उक्त बैठक में वरीय पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, नोडल पदाधिकारी प्रशांत मिंज, सहायक व्यय प्रेक्षक 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र दीपक रोशन, सहायक व्यय प्रेक्षक 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र आईबी लाल, लेखा पदाधिकारी ऋचा वर्मा, लेखांकन दल, वीडियो व्यूजुल दल समेत अन्य उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षक श्री गुप्ता द्वारा सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखांकन दल एवं वीडियो विजुअल दल के साथ बैठक करते हुए उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निदेश दिया गया। सभी दल एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं अकाउंटिंग टीम द्वारा बताया गया कि सभी दल के साथ दो बार प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया है। कुल एफएसटी एवं एसएसटी दलों की संख्या के बारे में पूछते हुए सभी कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में करने हेतु निर्देशित किया गया। एमसीएमसी सेल, वीवीटी, अकाउंटिंग टीम, कंप्लेंट मॉनिटरिंग सेल, कंट्रोल रूम 1950 समेत अन्य कोषांगों का निरीक्षण भी किया गया तथा कार्यों को निष्ठा पूर्वक करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now