---Advertisement---

गढ़वा: सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने विभिन्न बूथों व चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

On: October 30, 2024 1:09 PM
---Advertisement---

गढ़वा: विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने एवं पर्यवेक्षण कार्य के निमित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के स्तर से सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एव व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति 80 गढ़वा एवं 81 भवनाथपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए की गई है।

इसी क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने एवं पर्यवेक्षण हेतु जितेंद्र नारायण बसु राय चौधरी (IAS) सामान्य प्रेक्षक, भवनाथपुर- 81 विधानसभा क्षेत्र द्वारा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र- 81 अंतर्गत भवनाथपुर, कांडी एवं केतार के विभिन्न क्रिटिकल बुथों का स्थल निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 80 एवं 81 एम सुलेमान चौधरी (भा०पु०से०) के साथ किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मतदान के दिन आने वाले मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, जिसे लेकर मतदान केन्द्रों में उन्होंने ए०एम०एफ० सुविधाओं का आंकलन किया। जिसमें मुख्य रूप से पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप, व्हीलचेयर आदि की समुचित व्यवस्था को देखा। वहीं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। सामान्य प्रेक्षक द्वारा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें मुख्य तौर पर खोखा चेकपोस्ट का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गयें।

उक्त मौके पर निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, भवनाथपुर विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों के ए.आर.ओ, पुलिस के पदाधिकारीगण समेत अन्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now