ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव सूंडीपुर मुख्य पथ पर शनिवार को रात्रि डेढ़ बजे खरसोता गांव स्थित जोगीधोकर नाले के पुलिया के समीप रात्रि गश्त पर निकले पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार द्वारा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया।

इस दौरान ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अंचलाधिकारी शम्भू राम के निर्देशन में अवैध बालू पकड़ा गया है और इस मामले को मझिआंव थाना कांड संख्या 31/24 दिनांक 14.04.2024 के अंतर्गत ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध  दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ट्रैक्टर के इंजन नम्बर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और अनुसंधान के बाद ही बताया जा सकता है कि ट्रैक्टर मालिक कौन है? उन्होंने बताया कि अवैध बालू की तस्करी करते हुए रात्रि करीब 1:30 बजे मंझियांव अंचल निरीक्षक, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के संयुक्त छापामारी कर पकड़ा गया है।