गढ़वा: माननीय उच्च न्यायालय झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष राजेश शरण सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा, एवं सचिव रवि चौधरी के आदेशानुसार आज 11 जून को, प्रखंड परिसर गढ़वा में इंस्टाल लगाकर गोदाम में काम कर रहे मजदूरों, आम जनता, कर्मचारी, राहगीर को पी एल वी मुरली श्याम तिवारी एवं कृष्णानंद दुबे के द्वारा हीट वेव /प्रचंड गर्मी को देखते हुए शुद्ध आरो का ठंडा पानी ओआरएस घोल एवं गुड़ के साथ पानी पिलाया गया।

साथ ही बताया गया की ओआरएस का घोल पीते रहे तथा 10:00 बजे दिन के बाद बाहर नहीं निकले, पेट खाली नहीं रखें, कपड़े से शरीर को ढक के रखें। किसी भी तरह का अगर दिक्कत आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिले एवं वैसे गरीब व्यक्ति जिनका ब्लॉक, अंचल में नामांतरण हो या सीमांकन हो तथा थाना एवम जिला से कोई कार्य लंबित है, वे अपना आवेदन चलंत लोक अदालत या सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा को दें।
