---Advertisement---

Garhwa: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हाइटेंशन लाइन से टकराया इस्लामिक झंडा, 3 झुलसे

On: September 16, 2024 4:13 PM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरोजिया मोड के पास बिजली के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चिरोजिया गांव निवासी मुबारक अंसारी का पुत्र गुलाम मुस्तफा खादिम अंसारी का पुत्र इमरान अंसारी एवं सफीक अंसारी का पुत्र अफताब अंसारी के नाम शामिल हैं ।

सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक जुलूस का आयोजन किया गया था।

जुलूस के दौरान चिरौजिआ मोड़ के पास जुलूस के गाड़ी में बैठे हुए लोग अपने झंडे को लहरा रहे थे इसी क्रम में इस्लामिक झंडा का पाइप 11000 तार के संपर्क में आ गया। इससे जुलूस के गाड़ी में बैठे दो लोग बिजली के झटके से गाड़ी से नीचे गिर गए। जबकि एक शख्स बिजली के तार में सटे हुए रह गया। घटना के बाद सभी जुलूस में शामिल लोगों ने तीनों घायलों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक गिरनाथ सिंह सहित कई लोग गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now