---Advertisement---

गढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविर

On: December 25, 2024 5:53 AM
---Advertisement---

गढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी द्वारा आगामी 30 दिसंबर 2024 को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला परिषद मार्केट, गढ़वा स्थित सोसायटी के जिला कार्यालय में होगा।

इस विशेष अवसर पर सिविल सर्जन, गढ़वा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान को बढ़ावा देना और समाज में जागरूकता फैलाना है।

सोसायटी के सचिव, विकास माली, ने बताया कि यह शिविर समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने गढ़वा के नागरिकों से इस नेक काम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। विकास माली ने कहा, “रक्तदान, महादान है। यह छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है।”

मुख्य अतिथि सिविल सर्जन ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन लोगों को प्रेरित करते हैं और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं।

इस शिविर में भाग लेने के इच्छुक लोग सोसायटी के जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करेगा, बल्कि रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश भी फैलाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now