---Advertisement---

गढ़वा: कसौधन वैश्य समाज महिला मंच ने किया पौधारोपण

On: July 27, 2024 4:14 PM
---Advertisement---

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर कसौधन वैश्य समाज महिला मंच गढ़वा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वा एस टी गर्ल्स हॉस्टल के बाहर पौधारोपण का कार्य समाज की महिलाओं के द्वारा किया गया।

सभी महिलाओं ने अपने मां के नाम एक पौधारोपण का कार्य किया। समाज की अध्यक्ष शोभा कश्यप के द्वारा कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा देश के सभी नागरिकों से अपील की गई, इसी के तहत हम सभी महिलाओं ने एक-एक पौधे अपने मां के नाम पर लगाने का कार्य किया।

अध्यक्ष शोभा कश्यप के द्वारा कहा गया कि पौधों से वातावरण शुद्ध रहता है एवं हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है हम सभी महिलाओं से आग्रह करते है कि आप सभी अपने अपने यहाँ पौधारोपण का कार्य करें।

मौके पर महिला समाज की संरक्षक श्यामादुलारी कश्यप अध्यक्ष शोभा कश्यप, उपाध्यक्ष कंचन कश्यप, कोषाध्यक्ष ममता कश्यप, संगठन मंत्री नमिता  कश्यप, सचिव अर्चना कश्यप, सीमा कश्यप, प्रीति कश्यप, उषा कश्यप, सीता कश्यप, मुस्कान कश्यप उपस्थित थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now