---Advertisement---

गढ़वा: लैंपस संचालकों को मिला सीएससी संचालन का प्रशिक्षण

On: June 27, 2024 12:12 PM
---Advertisement---

गढ़वा:- केंद्रीय प्रायोजित योजना अंतर्गत कंप्यूटराइजेशन का पैक्स अंतर्गत SLIMC द्वारा चयनित लैंपस समितियों के पद धारकों को सीएससी संचालन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय गढ़वा के कॉन्फेंस हॉल में किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर तथा उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा के द्वारा किया गया।

मौके पर सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी एवं जिले के सीएससी प्रबंधक कौशल किशोर एवं मनीष कुमार केशरी भी उपस्थित थें। यह कार्यशाला सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड एवं नेशनल काउंसिल फॉर कोऑपरेटिव ट्रेंनिंग फॉर पैक्स NCCT के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण चयनित लैंप्स समितियों के पद धारकों द्वारा लैंप्स से सीएससी सेवाओं का बेहतर संचालन कर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु आयोजित किया गया ताकि लैंप्स संचालकों का आर्थिक उन्नयन हो सके एवं क्षेत्र के आमजनों को अत्यधिक सरकारी एवं अन्य सेवा प्रदान किया जा सके। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को जिला प्रबंधक, सीएससी गढ़वा कौशल किशोर और मनीष कुमार केशरी के द्वारा बारी-बारी से सर्वप्रथम सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की विविध सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात कॉमन सर्विस सेंटर के डिजिटल सेवा पोर्टल की हैंड ऑन ट्रेनिंग प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों के लैंपस का सोशल मीडिया अकाउंट बनवाया गया।

लैंपस के पद धारियों को प्रधानमंत्री कल्याण योजना, जन औषधि केंद्र सेवाएं, गवर्नमेंट टू सिटीजन सेवाओं, बिजनेस टू सिटिजन सेवा, फाइनेंशियल इंक्लूजन सेवा (बैंकिंग, बीमा, PMFBY, पेंशन, डीजीपे, स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि सेवाएं, ग्रामीण स्टोर सेवाओं न्यायिक सेवा, ट्रैवल एंड टूरिज्म सेवा एजुकेशन एवं स्किल सेवा तथा मिशन कर्मयोगी संबंधी विशेष जानकारी प्रदान कराई गई। मौके पर SLIMC द्वारा चयनित लैंपस संचालक उपस्थित थें। कार्यक्रम के अंत में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर प्रशिक्षण -सह- कार्यशाला का समापन किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now