ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: रंका विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने बीते दिन बुधवार को सदर अस्पताल गढ़वा में मरीजों के बीच फ़ल वितरित किया। 9 अक्टूबर को ज़िला कार्यालय गढ़वा में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशी राम के 18वें परिनिर्वान दिवस मनाया गया।

उनकी स्मृति में तथा देश भर चल रहे नवरात्र महापर्व के सप्तमी तिथि के पावन अवसर पर सदर अस्पताल गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार साथ अजय मेटल ने सभी वार्डो में घूम घूम कर मरीजों के बीच फलों का वितरण किया। साथ ही सभी मरीजों के लिए मां दुर्गे से विशेष कामना किया की आप सब जल्द स्वथ्य होकर अपने परिवार के बीच में लौटें। साथ ही किसी भी तरह के समस्या मे उनको सहयोग हेतु याद करने को कहा तत्पश्चात भर्ती मरीजों ने विधायक प्रत्याशी श्री मेटल को आभार प्रकट किया। वही अस्पताल मे बेहतर ईलाज एवं आवश्यक  सुविधाओं के संबंध में गढ़वा सिविल सर्जन से चर्चा भी किया।

उक्त अवसर पर बसपा ज़िला महासचिव शिवशंकर मेहता, विधनसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम, वरिष्ठ नेता नंदा पासवान, नंदू राम, ललन चौधरी, श्यामलाल मल्लाह, बालो चौधरी, मनोज चौधरी, संजय राम, समसुल अंसारी, अभय कुमार सहित दर्जनों स्वस्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *