---Advertisement---

गढ़वा: विधायक प्रत्याशी अजय मेटल ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच किया फल का वितरण

On: October 10, 2024 8:58 AM
---Advertisement---

गढ़वा: रंका विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने बीते दिन बुधवार को सदर अस्पताल गढ़वा में मरीजों के बीच फ़ल वितरित किया। 9 अक्टूबर को ज़िला कार्यालय गढ़वा में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशी राम के 18वें परिनिर्वान दिवस मनाया गया।

उनकी स्मृति में तथा देश भर चल रहे नवरात्र महापर्व के सप्तमी तिथि के पावन अवसर पर सदर अस्पताल गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार साथ अजय मेटल ने सभी वार्डो में घूम घूम कर मरीजों के बीच फलों का वितरण किया। साथ ही सभी मरीजों के लिए मां दुर्गे से विशेष कामना किया की आप सब जल्द स्वथ्य होकर अपने परिवार के बीच में लौटें। साथ ही किसी भी तरह के समस्या मे उनको सहयोग हेतु याद करने को कहा तत्पश्चात भर्ती मरीजों ने विधायक प्रत्याशी श्री मेटल को आभार प्रकट किया। वही अस्पताल मे बेहतर ईलाज एवं आवश्यक  सुविधाओं के संबंध में गढ़वा सिविल सर्जन से चर्चा भी किया।

उक्त अवसर पर बसपा ज़िला महासचिव शिवशंकर मेहता, विधनसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम, वरिष्ठ नेता नंदा पासवान, नंदू राम, ललन चौधरी, श्यामलाल मल्लाह, बालो चौधरी, मनोज चौधरी, संजय राम, समसुल अंसारी, अभय कुमार सहित दर्जनों स्वस्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now