---Advertisement---

गढ़वा विधायक की विधानसभा में बड़ी मांग: सड़कों के निर्माण और अनुसूचित जाति/जनजाति समाज की जमीन वापसी की उठाई आवाज

On: March 11, 2025 11:35 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा :– विधायक सह सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा में अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं को उठाते हुए रंका प्रखंड की कई सड़कों के निर्माण और मेराल प्रखंड के बनुआ में अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोगों की जमीन वापसी की मांग की।

रंका में सड़क निर्माण की मांग

श्री तिवारी ने सदन में रंका प्रखंड के बिश्रामपुर-गोरेयाबखार मुख्य पथ से लरकोरिया मुख्य पथ, NH-343 से भदुआ बस्ती, चुटिया मेन रोड से खापोटांड होते हुए वन सीमा, बरदरी मुख्य पथ से पेटकोड़वा टोला और सेवाडीह मुख्य पथ से गोबरदाह श्मशान घाट तक अविलंब सड़क निर्माण कराने की मांग रखी।

बनुआ के अनुसूचित जाति/जनजाति समाज की जमीन वापसी की मांग

गढ़वा विधायक ने मेराल प्रखंड के बनुआ गांव में एससी-एसटी समुदाय के लोगों की जमीन दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये लोग सैकड़ों वर्षों से इस जमीन पर बसे हुए हैं और उनके पास खतियान भी मौजूद है। बावजूद इसके, कुछ दबंग बंदूक का भय दिखाकर उन्हें गांव से भगाने की कोशिश कर रहे हैं।

सरकार से की त्वरित कार्रवाई की मांग

श्री तिवारी ने सरकार से अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के हक की रक्षा करने और दबंगों से उनकी जमीन मुक्त कराने के लिए कठोर कदम उठाने की अपील की। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से इस पर जल्द निर्णय लेने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवारों को उनका हक वापस मिल सके।

गढ़वा विधायक के इस मुद्दे को लेकर सदन में चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे क्षेत्र के विकास और हकदारी की नई राह खुल सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें