---Advertisement---

गढ़वा विधायक ने सदन में उठाया सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मुद्दा, सीबीआई जांच की मांग की

On: August 25, 2025 8:42 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने विधानसभा सत्र में सूर्या हांसदा एनकाउंटर की घटना की सीबीआई जांच कराने, रिम्स-टू के निर्माण तथा कब्जे वाली भूमि को रैयत के नाम पर म्यूटेशन करने के मुद्दे को उठाया।

इस दौरान सत्ता पक्ष ने विरोध जताया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई विधायकों ने सत्येंद्रनाथ तिवारी की मांगों का समर्थन किया।

विधायक ने कहा कि जिस प्रकार शिबू सोरेन ने तमाम बाधाओं को झेलते हुए आदिवासियों, गरीबों और वंचितों की आवाज उठाई तथा महाजनों के चंगुल से गरीबों को मुक्ति दिलाने की लड़ाई लड़ी, उसी प्रकार सूर्या हांसदा भी आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि रिम्स-टू के निर्माण का मुद्दा काफी चर्चित हो गया है। आदिवासी इसके लिए अपनी जान देने तक को तैयार हैं, इसलिए सरकार को इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।

सत्येंद्रनाथ तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार खुद को आदिवासी, गरीब और किसानों की हितैषी बताती है, लेकिन पूरे राज्य में उसकी किरकिरी हो रही है। सरकार अपने ही वादों से मुकर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से वादा किया था कि गैर-मजरूआ खास जमीन का निबंधन किया जाएगा, बिक्री की स्वीकृति मिलेगी, रसीद कटेगी और भूमि ऑनलाइन होगी। लेकिन हकीकत यह है कि सरकार सदन में कुछ और और बाहर कुछ और कह रही है। विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों की जमीन लूटने का काम कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now