गढ़वा: शनिवार को गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा शहरी क्षेत्र, ग्रामीण इलाका और रंका प्रखंड के विभिन्न गांवों के चार सौ से अधिक लोगों ने झामुमो सहित अन्य दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनडीए प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी सहित अन्य नेताओं ने माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।
