गढ़वा: रविवार को गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा शहरी क्षेत्र और विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण इलाका के सात सौ लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। गढ़वा शहरी क्षेत्र के गढ़देवी मोहल्ला, सहिजना, मदरसा रोड और मुख्य बाजार के करीब तीन सौ से अधिक लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। सभी को एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के आवास पर भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी और चंद्रवंशी सेना के अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
