---Advertisement---

गढ़वा: ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच द्वारा इंग्लिश पब्लिक स्कूल में बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए दिया गया कंप्यूटर

On: August 16, 2024 9:03 AM
---Advertisement---

गढ़वा :-78वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) के सौजन्य से गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड के इंग्लिश पब्लिक स्कूल में छोटे बड़े बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया साथ ही बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए संस्था को दो कंप्यूटर दिया गया ताकि इस स्कूल के बच्चो को कंप्यूटर का भी ज्ञान हो सके और अपने माता पिता , गांव , मोहल्ला, शहर का नाम रौशन कर सके ।

इस मंच को संबोधित करते हुए ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि आज के दुनिया में टेक्नोलॉजी के देखते हुये प्रत्येक बच्चो को कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा की क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेजों में पुस्तकालय (लाइब्रेरी ) अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (कंप्यूटर लैब ) होना अनिवार्य है।

जहां कही भी बच्चों को पढ़ने में असुविधा होगी हम से जितना बन पाएगा हम हमेशा साथ है मैं सभी बच्चो का उज्वल भविष्य का कामना करता हूं। मंच के केंद्रीय सदस्य आनंद विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्य भी शामिल रहे ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now