---Advertisement---

गढ़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: होली से पहले 45 लाख की अवैध शराब जब्त, राजस्थान से बिहार जा रही थी तस्करी

On: March 9, 2025 3:50 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– होली से पहले गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ट्रक से करीब 45 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद की है, जो राजस्थान से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार तस्करी की जा रही थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

गुप्त सूचना से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

गढ़वा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक (MP 65 GA 1620) में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड है, जो एनएच-75 पर नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कला निमियाडीह स्थित रॉयल किचन रेस्टोरेंट और ढाबे के पास खड़ा है। इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और मौके पर छापेमारी की गई।

प्लास्टिक स्क्रैप की आड़ में छिपाई गई थी शराब

पुलिस जांच के दौरान ट्रक चालक ने इसे प्लास्टिक स्क्रैप से भरा हुआ बताया, लेकिन जब दस्तावेज मांगे गए तो वे फर्जी निकले। शक होने पर पुलिस ने ट्रक खोला, तो उसमें धान की भूसी से भरे प्लास्टिक बोरे रखे थे। जब इन्हें हटाया गया, तो सैकड़ों कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुई।

पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी अवैध शराब

पूछताछ में चालक ने बताया कि यह शराब पंजाब के जालंधर से बिहार के पटना भेजी जा रही थी। तस्करी के लिए गिरोह ने विशेष रणनीति बनाई थी, जिसमें ट्रक को अलग-अलग रास्तों से होकर भेजा जा रहा था। रास्ते में पुलिस और सेल टैक्स अधिकारियों से बचने के लिए “गुरुजी” नामक एक शख्स फोन पर ट्रक को लोकेशन देकर आगे बढ़ा रहा था।

गढ़वा पुलिस की टीम ने दिखाई सतर्कता

गढ़वा एसपी के निर्देश पर गठित टीम में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पुअनि जितेंद्र कुमार, सुंदर सोरेन, रंजन कुमार साह, सअनि अनुज सिंह, संजय पासवान, आरक्षी कौशल द्विवेदी, सहायक आरक्षी प्रमोद चौधरी, अनिल कुमार राजा और सोनू यादव शामिल थे।

जब्त की गई सामग्रियां:

इंपीरियल ब्लू (750 एमएल) – 4080 बोतल (340 कार्टून)
इंपीरियल ब्लू (180 एमएल) – 11520 बोतल (240 कार्टून)
मैक डॉवेल नंबर 1 ओरिजनल ब्लेंडेड व्हिस्की (375 एमएल) – 2640 बोतल (110 कार्टून)
मैक डॉवेल नंबर 1 डीलक्स व्हिस्की (375 एमएल) – 600 बोतल (25 कार्टून)
एक ट्रक (MP 65 GA 1620)
फर्जी दस्तावेज और दो एंड्रॉयड मोबाइल
प्लास्टिक बोरे में भरी गई धान की भूसी (30 बोरा)

गिरफ्तार आरोपी राजस्थान का रहने वाला

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक खेता राम (24) को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान के बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के दीपला गांव का निवासी है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

होली के मद्देनजर तस्करी तेज, पुलिस अलर्ट

होली के त्योहार को देखते हुए बिहार में शराब की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि वहां शराबबंदी लागू है। इसी कारण अवैध तस्कर बड़े पैमाने पर शराब की खेप बिहार भेजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन गढ़वा पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी तस्करी नाकाम हो गई।

पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ के साथ पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक आदि मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश